images

2022-08-13 14:39:27

मंत्री सुश्री ठाकुर ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर फहराया तिरंगा नागरिकों को दिलाई देशभक्ति एवं राष्ट्रसेवा की शपथ

इंदौर 13 अगस्त,2022
        केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संस्कृति व पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्री गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों को मंत्री श्री ठाकुर ने देशभक्ति एवं राष्ट्र सेवा की शपथ भी दिलाई।
       मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज उनके द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन पर तिरंगा फहराया गया है। उन्होंने कहा कि ना केवल रेलवे स्टेशन बल्कि संपूर्ण प्रदेश के हर घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, कार्यालय में हमारा राष्ट्रध्वज अपने पूरा गौरव के साथ फहराया जा रहा है। उन्होंने सभी इंदौर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्र सेवा की भावना से आने वाली पीढी को प्रेरित करें।

        मंत्री सुश्री ठाकुर ने आज "हर घर तिरंगा अभियान" की शुरुआत अपने निवास पर तिरंगा फहरा कर की।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संस्कृति व पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री Shankar Lalwani, श्री कृष्ण मुरारी मोघे, नगर अध्यक्ष श्री Gaurav Ranadive सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।